-
Mulayam Singh vs Akhilesh Yadav: मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक होने के साथ ही सालों तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे। पार्टी को फर्श से अर्श तक पहुंचाने वाले मुलायम राज्य के सीएम और देश के रक्षा मंत्री भी बने। साल 2017 में बेटे अखिलेश ने पिता से अध्यक्ष पद अपने पास ले लिया था। तब मुलायम के कुनबे में जमकर बवाल हुआ था। सार्वजनिक मंच पर मुलायम का दर्द छलक पड़ा था:
-
2017 में यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुलायम परिवार में बवाल हुआ था उसका विरोधी दलों ने भी खूब फायदा उठाया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उस कलह पर अखिलेश यादव की चुटकी ली थी। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-vs-akhilesh-yadav-dimple-yadav-mil-sadhana-gupta-husband-fast-on-janmashtmi-and-sp-chief-on-navratri/1759421/">मुलायम सिंह जन्माष्टमी पर तो अखिलेश यादव नवरात्रि में रहते हैं भूखे, डिंपल यादव के पति इसलिए रखते हैं व्रत</a> )
-
चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा और कहा था कि जो अपने पिता का नहीं हुआ वो किसी और का क्या होगा। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-vs-narendra-modi-when-akhilesh-yadav-revealed-what-his-father-said-to-pm-in-yogi-adityanath-oath-ceremony/1760564/">बेटे की ओर इशारा कर नरेंद्र मोदी से क्या बोले थे मुलायम, अखिलेश यादव ने खुद खोला था राज</a> )
-
पीएम मोदी के इस बयान पर मुलायम ने कहा था कि क्या गलत कहा उन्होंने। अखिलेश ने कभी खंडन भी तो नहीं किया। हमारे लोगों ने ही लोगों को ये बोलने का मौका दिया। मोदी के एक बयान का उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बड़ा असर हो गया।
-
मुलायम सिंह ने ये भी कहा था कि मेरा इतना अपमान कभी नहीं हुआ। यही वजह है कि पार्टी के अंदर की कलह से समाजवादी पार्टी को चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा।
-
मुलायम ने आगे कहा था – मैंने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया। किसी पिता ने अपने रहते हुए बेटे के लिए पद का त्याग नहीं किया है। अखिलेश ने बदले में क्या किया? मुझे अपमानित कराया। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-daughter-in-law-dimple-yadav-akhilesh-yadav-stepmother-sadhana-gupta-son-prateek-yadav-wife-aparna-revealed-interestin-things-about-sp-chief-partener/1763879/">डिंपल चाहती हैं अखिलेश के सौतेले भाई की हों दो बेटियां, मुलायम की छोटी बहू ने खोला था राज</a> )
-
बता दें कि चुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाकर खुद उसपर अपनी ताजपोशी करा ली थी। साथ ही अखिलेश ने अपने चाचा शिवपाल यादव और मुलायम के करीबी अमर सिंह को पार्टी से ही निष्कासित कर दिया था। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-daughter-in-law-dimple-yadav-akhilesh-yadav-wife-is-angriest-person-of-family-but-excellent-cook-also/1758735/">मुलायम सिंह की फैमिली में सबसे ज्यादा गुस्सैल हैं डिंपल यादव, लेकिन एक मामले में हैं लाजवाब</a> )
-
Photos: PTI
